लखनऊ : रायबरेली में दलित समाज के लोगों से हुई मारपीट को लेकर बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्य्मंत्री मायावती ने प्रदेश सरकार से इस घटना पर सख्त कदम उठाने की अपील की है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा की, प्रदेश में इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं और यह लगातार हो रही हैं।

यूपी के रायबरेली में दबंगों ने कई दलितों को मार-मार कर अधमरा कर दिया। इसी प्रकार प्रदेश में आएदिन दलित अत्याचार व हत्या आदि की घटनाएं आम हो गई हैं, जो अति-दुःखद, शर्मनाक व निन्दनीय। सरकार इनके मामले में पूरी तत्परता व गंभीरता दिखाए तथा सख्त कदम उठाए, बीएसपी की यह माँग।

यह भी पढ़ें : LDA की बड़ी कार्रवाई, सपा नेता की याजदान बिल्डिंग आज होगी जमींदोज 

बतादें, रायबरेली के डीह के पूरे शिव गुलाम गांव में शनिवार की शाम दबंगों ने एक घर में धावा बोल दिया और जमकर मारपीट की। इसमें दो महिलाओं को गंभीर चोटें आईं। बदमाशों ने लोहों को डराने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग भी की। पीड़ितों से तहरीर मिलने के बाद भी पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया है।

 

 

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *