लखनऊ : गंभीर बीमारी से जूझ रही 4 साल की एक बच्ची के इलाज के खर्च का जिम्मा उठाने के लिए उद्योगपति गौतम अडानी ने हाथ बढ़ाया है। दिल की गंभीर बीमारी से जूझ रही 4 साल की मनुश्री को SGPGI में ऑपेरशन के लिए 1 लाख 25 हजार की जरूरत हैं। परिवार ने खुद से 90 हजार रुपए की व्यवस्था कर ली थी, बाकी पैसों के लिए परिवार ने दो दिन पहले सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगाई गई थी।
गौतम अडानी ने लखनऊ के एक यूजर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि मनुश्री जल्द ही ठीक हो जाएगी। अडानी फाउंडेशन के लोगों को उसके परिवार से संपर्क करने के लिए बोला हैं। अडानी फाउंडेशन हर वो संभव मदद परिवार को करेगा जिससे कि वो जल्द ही स्कूल में वापसी कर अपने दोस्तों के साथ खेल सकें।
मनुश्री के पिता लखनऊ में एक निजी संस्थान में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि मनुश्री जब 9 महीने की थी तब दिल में छेद की बीमारी का पता चला। तभी से SGPGI में इलाज उसका इलाज चल रहा है। अब मनुश्री 4 साल की हो गई है इसलिए डॉक्टरों ने एस्टीमेट बनाकर सोमवार को सर्जरी की तारीख दी हैं। उम्मीद हैं कि पैसों की व्यवस्था हो जाएगी और ऑपेरशन भी सफल होगा।