लखनऊ : मैनपुरी उपचुनाव को लेकर शिवपाल यादव और समाजवादी पार्टी के बीच चल रही मनमुटावों के कयासों का सपा महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने खंडन करते हुए कहा है की, हमारा पूरा परिवार एक साथ है। डिंपल यादव की उम्मीदवारी की जानकारी शिवपाल यादव को थी और वो हमारे साथ हैं। प्रोफेसर रामगोपाल ने सोमवार सुबह अपने आवास पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा की, मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव पूरी तरह से समाजवादियों के पक्ष में है।
यह भी पढ़ें : गौतम अडानी कवाएंगे मनुश्री का ऑपरेशन, ट्वीट कर कहा- मनुश्री जल्द लौटेगी स्कूल
मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में लोगों की मांग पर डिंपल यादव को उम्मीदवार के तोर पर उतरा गया है। लोगों का कहना था कि नेताजी के प्रतिनिधि के रूप में डिंपल यादव को यहां से मैदान में उतारा जाए। उन्होंने आगे दावा करते हुए कहा की, डिंपल भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगी। शिवपाल हमारे साथ ही रहेंगे। इसमें किसी तरह का कोई संशय नहीं है। उन्होंने कहा कि, मैनपुरी में किसी से कोई मुकाबला नहीं है। बंपर वोट से सपा को विजय मिलेगी।