लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अब ठंड बढ़ने के कारण दिन में भी लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। पिछले हफ्ते चली ठंडी हवाओं के कारण प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे लुढ़क गया। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ में आज पूरे दिन मौसम साफ रहेगा। सुबह के वक्त जनपद के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्के कोहरे का असर देखने को मिल सकता है। हालांकि, सुबह 8:00 बजे के बाद इन सभी हिस्सों में भी खिलकर धूप निकल जाएगी।
लखनऊ के साथ-साथ उसके आसपास के विभिन्न जिलों में भी आज सुबह के वक्त कोहरे का असर देखने को मिल सकता है आने की दोपहर तक इन सभी जनपदों में भी मौसम साफ हो जाने का अनुमान है। पूरे दिन तेज धूप रहने के कारण इन सभी जनपदों में आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि 25 नवंबर के बाद राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर जनपदों में ठंड और कोहरे का असर और अधिक देखने को मिलेगा।