महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के दीवान जी पुरवा गांव में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला। जहाँ बारातियों से भरी बोलेरे कार एक कुएं में जा गिरी। इस हादसे में चालक समेत 6 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दें बारात महोबा के स्वासा गांव से मध्यप्रदेश के दीवान जी पुरवा गांव गई थी। जहाँ वापस लौट रही बारातियों से भरी बोलेरो कार इस भयानक हादसे का शिकार हो गई। सभी मृतक चरखारी कोतवाली क्षेत्र के स्वासा गांव के रहने वाले थें।
इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के परिजनों के घर कोहराम मच गया। महाराजपुर थाना प्रभारी जेडवाई खान ने बताया कि 9 बारातियों से भरी एक कार मंगलवार रात एक कुएं में जा गिरी। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए, जिनका इलाज पास के जिला अस्पताल में चल रहा है।
सीएम योगी ने जताया शोक, किया मुआवजे का ऐलान…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महोबा में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए हादसे में हताहत प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।