लखनऊ: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री 5 जिलों से इस एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करेंगे. सीएम योगी इस एक्सप्रेस वे पर आवागमन इसी साल से शुरू करवाना चाहते हैं, इसको लेकर वे गाजीपुर, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अयोध्या और लखनऊ में एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य का मुआयना करेंगे.सीएम योगी एक्सप्रेस वे का निरीक्षण हवाई और स्थलीय दोनों तरह से होगा. साथ ही इस संबंध में वो अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. सीएम सोमवार को वाराणसी से सीधे गाजीपुर जाएंगे.
यह भी पढ़ें: उन्नाव: बड़े धूमधाम से शोभायात्रा निकालकर,सात दिवसीय रुद्र महायज्ञ का हुआ शुभारंभ
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की लागत लगभग 22494.66 करोड़ रुपये है, ये मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट भी है. इस एक्सप्रेस वे की लंबाई 340.824 किमी है, साथ ही इसको भविष्य में 8 लेन भी किया जा सकता है. एक्सप्रेस वे के निर्माण से लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ तथा गाजीपुर क्षेत्र लाभान्वित होंगे. साथ ही लखनऊ से बिहार सीमा पर जाने वाले वाहनों की राह काफी आसान हो जाएगी. पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, गोरखपुर- आजमगढ़ लिंक एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे और डिफेंस कॉरिडोर के साकार होते ही पूरे प्रदेश का परिदृश्य बदला नजर आएगा. सीएम योगी इन सभी परियोजनाओं को लेकर बेहद गंभीर हैं.