लखनऊ। मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर द्वारा शुरू किया गया नशा मुक्त अभियान अब तेजी से बढ़ने लगा है। लखनऊ के गांधी भवन से शुरू हुए इस आंदोलन असर गांवों में भी दिखने लगा और बड़ी तादात में लोग भी जुड़कर नशा न करने का संकल्प ले रहे हैं। रविवार को विकास खण्ड की ग्राम पंचायत पुरवा के प्राथमिक विद्यालय में नशा मुक्त अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें आस-पास के गांवों से पहुंचे दो सौ युवाओं ने नशा न करने का संकल्प लिया।

नशा मुक्त अभियान कार्यक्रम में पहुंची बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक जय देवी कौशल ने लोगों को जीवन मे कभी नशा न करने का संकल्प दिलाया। साथ ही साथ नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। उन्होंने कहा नशा एक ऐसा जहर है। जो धीरे-धीरे शरीर को तो नुकसान पहुंचता ही है। इसके अलावा यह आर्थिक और समाजिक छति भी पहुंचता है। इसलिए इंसान को किसी भी प्रकार के नशे का सेवन करने से बचना चाहिए। इस मौके पर सांसद पुत्र व अनुसूचित जाति मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास किशोर ने लोगों को समझाते हुए कहा कि हम आज के युवा है और जब हम इस बात को समझ गए है कि नशा हमारे जीवन को नाश करने वाला स्लो पॉइजन है। तो क्यों न हम इससे दूरी बना ले और अपने जीवन को खुशहाल बना दें।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: CM योगी आज 5 जिलों में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का करेंगे निरक्षण

नशा मुक्त समाज कार्यक्रम में गांव की महिलाएं, पुरुष व युवाओं के साथ-साथ काकोरी ब्लॉक प्रमुख राम विलास रावत, भाजपा युवामोर्चा के जिला मंत्री मीनूवर्मा, मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र अवस्थी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अरविंद शर्मा, विजन सिंह, शिवकुमार शाहू, महिपाल गौतम, जय गोविंद अवस्थी, अजय रावत, राहुल राठौर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *