लखनऊ : बाराबंकी शहर कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या रोड़ पर सफेदाबाद के पास स्थित रेस्टारेंट कालिका हवेली में खाने को लेकर विवाद, मारपीट व फायरिंग की घटना आम हो गई है। यहाँ आए दिन खाने की गुडवत्ता को लेकर रेस्टारेंट के कर्मचारियों और ग्राहकों में विवाद होता रहता है। ताजा मामला बुधवार का है। जहाँ आर्डर के अनुरूप भोजन नहीं मिलने का विरोध करने पर दबंगों ने मचेंट नेवी में तैनात अफसर व उसके साथियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने लहुलुहान युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर रूप से घायल युवक के पिता ने रेस्टोरेंट के मैनेजर व दो लोगों समेत 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देते हुए फायरिंग का भी आरोप लगाया है।
शाकाहारी की जगह परोस दिया मांसाहारी भोजन:-
लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुरी निवासी संतोष मिश्र ने बताया की, उनका पुत्र इशांत मिश्रा हांगकांग में मर्चेंट नेवी में काम करता है, और अवकाश पर घर आया है। बुधवार को उसका जन्म दिन होने के कारण वह अपने चचेरे भाई शौर्य मिश्रा व दो साथियों आयुष व अनुराग के साथ बाराबंकी स्थित ननिहाल गया था। रात करीब 1 बजे सभी कालिका हवेली में खाना खाने के लिए रुके थे। उन्होंने बता की, शाकाहारी खाने का आर्डर देने के बाद भी मांसाहारी भोजन दिया गया। विरोध करने पर रेस्टारेंट कर्मचारियों द्वारा अभद्रता व गाली गालौज शुरू करने के साथ ही रेस्टारेंट मैनेजर और दीपक यादव समेत करीब 20 से 25 लोगों ने इशांत व शौर्य पर लाठी डंडों व सरिया से हमला कर दिया और उन्हें दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया।
यह भी पढ़ें : Horoscope: कन्या- वृश्चिक समेत इन दो राशिवालों को मिलेगी अच्छी सूचना, बढ़ेगा मान-सम्मान
इस हमले में इशांत गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने इशांत व शौर्य को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इशांत के पिता संतोष का आरोप है की, उन्ही को बच्चों पर हमला किया गया और पुलिस ने केस दर्ज करे कार्रवाई करने की बजाय उल्टे इशांत के साथी को कोतवाली में पूरा दिन बैठाये रखा। वहीँ, शहर कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है।