लखनऊ: योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, एक बार फिर सत्ता में आने के बाद से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून-व्यवस्था को लेकर काफी सख्त नजर आ रहे रहे हैं. योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को साफ निर्देश दिए हैं कि कानून व्यवस्था को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी. इन सब के बावजूद गाजियाबाद समेत कई ऐसे जिले हैं, जहां अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा. इसको देखते हुए योगी कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है. आज 25 नवंबर 2022 को कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। योगी कैबिनेट ने फैसला लेते हुए आगरा, गाजियाबाद, प्रयागराज में कमिश्नरेट प्रणाली लागू करने का प्रस्ताव पास किया। अब यूपी के 7 जिलों में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होगी।
आज योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में डेढ़ दर्जन प्रस्तावों पर मुहर लगी. लखनऊ में सुजीत पांडेय और नोएडा में आलोक सिंह को पहला पुलिस कमिश्नर बनाया गया था. उसके बाद दूसरे चरण में 26 मार्च 2021 को कानपुर और वाराणसी में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की गई थी. कानपुर में विजय सिंह मीणा और वाराणसी में ए सतीश गणेश को पुलिस कमिश्नर बनाया गया था.