लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आयुष कॉलेजों के दाखिले में हुई हेराफेरी मामले में सीबीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए इस मामले में जाँच करने से मना कर दिया है। CBI अधिकारीयों का कहना है की, उनके पास पहले से ही कई बड़े और महत्वपूर्ण केस लंबित हैं, ऐसे में एक और केस हाथ में लेना मुश्किल है।

यह भी पढ़ें : Splitsvilla14: कशिश ठाकुर पर फूटा Uorfi Javed का गुस्सा, किया ब्रेकअप 

जानकारी के मुताबिक, सीबीआई के पास बड़ी संख्या में मुकदमों की जांच लंबित है। इनमें खनन घोटाला, खाद्यान्न घोटाला, रिवर फ्रंट घोटाला, मेरठ-यमुनोत्री हाईवे घोटाला, सचल पालना गृह योजना घोटाला, और चीनी मिल घोटाला की जांच शामिल है। सूत्रों का यह भी कहना है की, सीबीआई के पास केवल लखनऊ जोन में इस साल अब तक 33 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनकी जांच होना बाकी है। इन केसों में बैंक फ्राड से लेकर अलग-अलग सरकारों में यूपी में हुए घोटाले की जांच शामिल हैं। अधिक संख्या में केस होने के कारण ही जांच एजेंसी इस मामले में रुचि नहीं दिखा रही है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *