लखनऊ : पतंजलि योगपीठ और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के बीच शुरू हुई जंग बढ़ती ही जा रही है। बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने एक बार फिर पतंजलि उत्पादों पर सवाल उठाते हुए बाबा रामदेव को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। सांसद ने विश्नोहरपुर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पंतजलि योगपीठ के संस्थापक बाबा रामेदव पर गंभीर आरोप लगाए और चुनौती दी कि अब पूरे देश में आंदोलन होगा।

यह बी पढ़ें : मैनपुरी में भड़की सियासत, सपा नेता रामगोपाल यादव ने की मैनपुरी-इटावा के DM-SP को हटाने की मांग

दरअसल, बीते दिनों सांसद बृजभूषण सिंह ने पतंजलि उत्पादों पर कई गंभीर आरोप लगते हुए उसपर सवाल उठाया था। इस पर पतंजलि के निदेशक बालकृष्ण ने कार्रवाई की चेतावनी देते हुए सांसद को लीगल नोटिस भेजकर तीन दिनों में मॉफी मांगने को कहा है। लीगल नोटिस मिलने से नाराज संसद ने पतंजलि के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन करने की चुनौती दे दी।

यह बी पढ़ें : आयुष कॉलेज : सीबीआई ने दाखिले में हेराफेरी की जांच करने से किया इंकार

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं किसानों, संतों और देशवासियों के हित में जेल जाने को तैयार हूं और मैं जमानत नहीं कराऊंगा। मुझे देश के संविधान और न्यायालय पर भरोसा है अगर देश हित में जेल जाना पड़ा तो मैं पीछे नहीं हटूंगा। संसद ने कहा की, मैं पतंजलि की भूमि से संतों का आह्वान करता हूं और अब बाबा रामदेव के खिलाफ देश भर में आंदोलन करने का ऐलान भी करता हूँ। उन्होंने बाबा रामदेव पर आरोप लगते हुए कहा की, मिलावटखोरों के सम्राट बाबा रामदेव की मति भ्रष्ट हो गई है और वह महर्षि पतंजलि के नाम पर दुरुपयोग कर रहे हैं। रामदेव के लोग नकली मिठाई भी बेच रहे हैं, यह कानपुर से गोरखपुर तक बेची जा रही। भाजपा सांसद ने आगे सरकार से ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की अपील की।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *