लखनऊ : विजय देवरकोडा और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म लाइगर ब्लॉक्स ऑफिस पर बुरी से पीट चूक की है, और अब इस फिल्म पर ED का भी शिकंजा कसने लगा है। ED ने एक -एक कर फिल्म से जुड़े लोगो से अपनी पूछताछ को भी तेज कर दिया है। इस फिल्म को एक बड़े बजट के साथ बनाया गया था, फिल्म ‘लाइगर’ से जैसी उम्मीद की जा रही थी, वह बॉक्स ऑफिस पर वैसा परफॉर्म करने में नाकामियाब रही। इसकी वजह से फिल्म के मेकर्स को काफी बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा , फिल्म से हुए प्रोड्यूसर के नुकसान को विजय देवरकोडा को चुकाना पड़ेगा। जिसके चलते ही ED उनसे पूछताछ कर रही है। विजय से उनकी लेटेस्ट फिल्म ” लाइगर ” के फाइनेंस को लेकर सवाल जवाब किया जायेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को 1999 के विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन का दोषी माना जा रहा है जिसके संबंध में फिल्म से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें : BJP सांसद और पतंजलि के बीच बढ़ी तकरार, बाबा रामदेव को बताया मिलावटखोरों का सम्राट
इस मामले में विजय देवरकोडा का कहना की, ज्यादा फेम के साथ बड़ी मुसीबतें आती है। मै इसे एक अनुभव के तौर पर लेते हुए अपनी ड्यूटी निभा रहा हूँ। वह जब भी पूछताछ के लिए बुलाएंगे में जाऊंगा। विजय देवकोड़ा ने आगे बताया की उनसे 12 घंटे तक पूछताछ की गई है, पर उन्होंने उनसे पूछे गए सवालों के बारे में कुछ भी कहने से मन कर दिया। बतादें दो हफ्ते पहले फिल्म के प्रोड्यूसर और फिल्म मेकर से भी करीब 12 घंटे तक पूछताछ की गई थी। सूत्रों के मुताबिक, ED उस कंपनी या यक्तियो का नाम जानना चाहती है जिसने इतने बड़े बजट की फिल्म को फाइनेंस किये, दरअसल ED को शक है की यह सारा पैसा विदेशों से आया है इसमें फिल्म मेकिंग फेमा का उल्लंघन किया गया है।