लखनऊ : पॉपुलर सिंगर Jubin Nautiyal के साथ एक हादसा हो गया है। उन्हें फ़ौरन मुंबई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, कहा जा रहा है की वो अपनी बिल्डिंग के सीढ़ियों से गिर गए थे ,जिसमे उसको गंभीर चोटें आइ है। उसकी कोहनी ,पसलियां , सिर और माथे पर भी चोटें आई है। इसके अलावा जुबिन के दाहिने हाथ की सर्जरी होगी, फिलहाल के लिए डॉक्टर ने उन्हें अपना दाया हाथ इस्तमाल करने के लिए मना किया है।
यह भी पढ़ें :
जुबिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पॉपलर सिंगरों में से एक हैं। बतादें वे 4 साल की उम्र से ही म्यूजिक सीखने लगे थे ,18 की उम्र तक वह देहरादून के सबसे जाने मने सिंगर बन गए थे। इसके बाद वह मुंबई में शिफ्ट हो गये ,और यहीं से अपनी पढ़ाई पूरी करने के साथ ही “पंडित छत्रुलाल मिश्रा ” के अंडर रह कर अपनी संगीत पर ध्यान दिया | 2011 में जुबिन ने x – factor नाम से आए एक संगीत रियलिटी शो में हिस्सा लिया। इसके बाद जुबिन ने आगे बढ़ते हुए 2014 में आई फिल्म “सोनाली केबल ” के गाने ‘एक मुलाकात ‘ से अपने संगीत करियर की शुरुवात की। उसके बाद जुबिन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई पॉपुलर गाने दिए जिनमें ” ज़िन्दगी कुछ तो बात ” , “बावरा मान ” जैसी कई गाने शमिल हैं। जुबिन ने अब तक 25 से ज्यादा पुराने गानों जैसे ” रातां लम्बियां, लुट गए, हमनवा मेरे, तुम ही आना, बेवफा तेरा मासूम चेहरा ” के रिमिक्स वर्जन भी गा चुके है |