लखनऊ: राजस्थान में सीकर के राजू ठेठ हत्याकांड के बाद पुलिस एक्शन के मोड़ में है पुलिस ने इस हत्या के मामले में 5 लोगो को हरसत में लिया है. इनमे से 3 लोग हरयाणा के है. इनमे नवीन बॉक्सर , जतिन जॉनी , सतीश तीनो अपराधी भिवानी के रहने वाले है | पांचो शूटर गिरफ्तार हो गए है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी आरोपियों को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है.

मिली जानकारी के मुताबिक कुख्यात अपराधी और गैंगस्टर राजू ठेहट की सीकर में शनिवार की शुबहा हत्या कर दी गई है | शूटर कोचिग की ड्रेस पहनकर राजू ठेहट के घर पहुचे थे. बदमाशों ने कुख्यात गैंगस्टर राजू को घर घटीं बजाकर बहार बुलाया था. इस घटना से जुड़े कई सीसीटीवी फुटेज सामने भी सामने आये थे. फुटेज में स्पष्ट दिखाई दिया है की चार-पांच बदमाश हाथो में हथियार लेकर गोलिया चला रहे है. फुटेज में दिखाई दिया है की बदमाशों ने तक़रीबार 50_60 राउंड फायरिंग की है | वही बदमाशों ने राजू को गोली मरकर दोबारा देखा की कही वो ज़िंदा तो नहीं.

लॉरेंस ग्रुप के गुर्गे ने ली हत्या की जिम्मेदारी

लॉरेंस ग्रुप के हिस्ट्रीशीटर रोहित गोदारा नाम से फेसबुक आईडी से इस हत्या की जिम्मेदारी ली गई है. इसमें जिक्र किया गया है कि आनंदपाल और बलबीर बानूड़ा की हत्या का बदला लिया है. रोहित गोदारा ने लिखा है कि मैं हत्या की जिम्मेदारी लेता हूं बदला पूरा हुआ. वारदात की जिम्मेदारी लेने वाले रोहित गोदारा फिलहाल अजरबैजान से लॉरेस और गोल्डी की क्राइम कंपनी को ऑपरेट करता है, यह भारत में वांटेड है। दीपक टीनू को फ़रारी के दौरान शेल्टर और ग्रेनेड देने में रोहित का हाथ था.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *