लखनऊ : राजधानी लखनऊ में हजरतगंज स्थित लेवाना सुइट्स अग्निकांड मामले में LDA की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही है। अब इस जांच के शिकंजे में पांच और अधिकारि आ गए है। मिली जानकारी के मुताबिक, एलडीए के पूर्व संयुक्त सचिव महेंद्र मिश्र ने शासन में शिकायत करते हुए कहा था की, जोन-6 में कई अन्य अफसर भी तैनात रहे थे, लेकिन उनके नाम सूची में नहीं जोड़े गए और न ही उनपर कोई कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें : राजधानी में महिला पर 7 कुत्तों ने किया हमला, पैर-पेट में बुरी तरह काटा
सचिव महेंद्र मिश्र की शिकायत के बाद शासन के नियुक्ति विभाग ने एलडीए को पत्र लिखकर तैनाती का ब्योरा माँगा था। LDA की ओर से भेजे गए ब्योरे के हिंसाब से रितु सुहास, कमलजीत सिंह, राजीव कुमार की तैनाती जोन-6 में रही है, जबकि दो अन्य अफसरों की तैनाती की पुष्टि की जा रही है।
यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय मत्स्य आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो में प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
वहीँ दूसरी ओर कोर्ट की तरफ से दिए लेवाना सुइट्स के ध्वस्तीकरण के फैसले के बाद होटल के मालिक ने होटल न ढहाने की गुजारिश लेकर हाईकोर्ट में फिर से याचिका दायर की है। इस पर न्यायमूर्ति एआर मसूदी और न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ल की खंडपीठ ने सुनवाई के लिए 15 दिसंबर की तारीख तय कर दी।