लखनऊ। कासगंज जिले में विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला मंत्री को नकाबपोश अपराधियों ने गोली मार दी। वीएचपी के पूर्व जिला मंत्री रंजीत उर्फ राजू आर्या रोडवेज बस से उतरकर अपने घर की तरफ जा रहे थे। तभी घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। घायल रंजीत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। फिर भी इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: अतिक्रमण से संकरी हुई सड़कें, लगातार जाम से जूझ रहे लोग
दरअसल, घटना कासगंज जिले के ढोलना थाना इलाके के गांव मारूपुर के नजदीक मथुरा बरेली हाईवे के पास की है। यहाँ पूर्व जिला मंत्री रंजीत उर्फ राजू आर्या रोडवेज बस से उतर कर अपने घर जा रहे थे। तभी नकाबपोश बदमाशों ने रंजीत को गोली मारकर वारदात को अंजाम दे डाला। रंजीत ग्राम गूला थाना पिलुआ जनपद एटा के रहने वाले हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल रंजीत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल से उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है। जहाँ उनका इलाज चल रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। हालांकि क्षेत्राधिकारी आर के तिवारी को मामले की जांच के लिए कहा गया है। संयुक्त मेडिकल टीम के द्वारा इनका चिकित्सीय परीक्षण कराया जाएगा। जांच के दौरान जो भी जानकारी सामने आएगी। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।https://gknewslive.com