लखनऊ : राजधानी लखनऊ से एक बड़े बस हादसे की खबर सामने आई है। जहां लखनऊ आ रही कानपूर डिपो की बस में अचानक भीषण आग लग गई। बस में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। चालक कुछ समझ पाता इसके पहले ही बस धू-धू कर जलने लगी। स्थानीय लोगों ने बस का शीशा तोड़कर सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
कानपुर के बंथरा के पास रोडवेज बस में लगी भीषण आग @upsrtc_lko @ItUpsrtc #BusinessProposal #BusFired @myogioffice @yadavakhilesh @WeUttarPradesh pic.twitter.com/r8kjWIQup7
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) December 11, 2022
जानकारी के मुताबिक, 45 सवारियों को लेकर रविवार को कानपुर डिपो की बस लखनऊ आ रही थी। बंथरा के पास पहुंचते ही बस के नीचे से तेजी से धुआं निकलने लगा। राहगीरों ने बस के नीचे से तेज धुआं उठता देख चिल्ला कर बस को रुकवाया। बस रुकते ही आग इतनी तेजी से फैली की बस का अगला हिंसा पूरी तरह से उसकी चपेट में आ गया और सभी यात्री अंदर ही फंस गए। आग बढ़ता देख यात्रियों में कोहराम मच गया।
शीशे तोड़कर सवारियों को निकाला बाहर:-
मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने सड़क पर पड़ी ईंटों से बस की खिड़कियों के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। आसपास के दुकानदारों ने घरों-दुकानों से पानी लाकर आग को बुझाने की कोशिश की, और तुरंत ही फायर कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। हालांकि जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक राहगीरों और पुलिस ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। बस ड्राइवर राजकुमार ने बताया, बस स्पीड में थी जिसके चलते आग लगने का पता नहीं चला। राहगीरों के शोर मचाने पर जब बस को रोका तो आग तेजी से फैलती चली गई। जब तक फायर बिग्रेड पहुंची, बस लगभग पूरी तरह जल चुकी थी।
बस में आग की सूचना पर लखनऊ से परिवहन निगम के अधिकारी और टेक्निकल टीम भी मौके पर पहुंची। कानपुर के सेवा प्रबंधक तुलाराम वर्मा ने बताया कि आग बस के इंजन में लगी थी, मामले की जांच की जा रही है। आग लगने की वजह पता चलते ही गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।