लखनऊ : उत्तर प्रदेश के होमगार्ड होंगे स्मार्ट हथियारों से लैस, प्रदेश सरकार ने सभी को स्मार्ट बनाने की पहल कर दी है। शासन ने होमगार्ड विभाग के लिए 114 नाइन एमएम पिस्टल की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। होमगार्ड विभाग की ओर से इसके लिए शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : चलती बस में आग लगने से मचा हड़कंप, शीशे तोड़कर सवारियों को निकाला गया बाहर
जानकारी के मुताबिक, शासन ने 114 नाइन एमएम पिस्टल की खरीददारी के लिए 93.33 लाख रुपए का बजट स्वीकृत कर दिया है। जिसके बाद अब निर्धारित शर्तों व तय समय सीमा में पिस्टल की खरीद की जाएगी। शासन की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक 114 पिस्टल में से एक संयुक्त महासमादेष्टा, एक डिप्टी कमांडेंट जनरल, सात मंडलीय कमांडेंट, 19 जिला कमांडेंट, 34 निरीक्षक और 42 वैतनिक प्लाटून कमांडर को दी जाएगी।