लखनऊ : स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग के 5G फोन Samsung Galaxy A54 5G की लॉन्चिंग 2023 की शुरुआत में की जा सकती है। हालांकि, फोन की लॉन्चिंग से पहले ही इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आ गई है। सैमसंग गैलेक्सी ए54 5जी फोन को 34,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : होमगार्ड होंगे आधुनिक हथियारों से लैस, शासन ने पिस्टल की खरीद को दी मंजूरी 

लीक्स के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी ए54 में 6.4 इंच की एमोलेड डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन में पेश किया जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि फोन में Exynos 1380 प्रोसेसर मिल सकता है। सैमसंग गैलेक्सी ए54 एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5 के साथ आएगा। फोन में 6 जीबी तक रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। सैमसंग गैलेक्सी ए54 फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, सेकेंडरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी ए54 को 5,100 एमएएच की बैटरी,  25W फास्ट यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग का सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *