लखनऊ: नगर पंचायत पुरवा के पुराने बस स्टॉप पर नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमणकारियों को समझाने व तमाम नोटिस देने के बावजूद अतिक्रमण न हटाने पर आज भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी चलाकर अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: मोहनलालगंज: दबंग ने मजदूर को पीटकर किया अधमरा, हालत गम्भीर
आपको बताते चले की काफी अरसे से पुरवा कस्बे के पुराने बस स्टॉप पर तमाम दुकानदारों और निवासियों ने सड़क पर चबूतरे वा दुकानों की भटटिया बनाकर सड़क को अतिक्रमण की चपेट में ले लिया था, जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था वही नगर पंचायत द्वारा पुराने बस स्टेशन पर सड़क चौड़ी करने के उद्देश्य से इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने को कहा गया किंतु किसी ने नोटिस को गंभीरता से लेना गवारा नहीं समझाl जिसपर आज तेजतर्रार उप जिलाधिकारी राजेश प्रसाद चौरसिया वा अधिशासी अधिकारी केएन पाठक ने भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी और तमाम नगर पंचायत कर्मियों द्वारा सड़क पर लगे हुए सारे अतिक्रमण को हटाकर अतिक्रमण मुक्त करा दिया। इस दौरान कई नगर निवासियों द्वारा नगर पंचायत कर्मियों से तीखी नोकझोंक भी हुई, किंतु प्रबुद्ध लोगों वा उपजिलाधिकारी राजेश प्रसाद चौरसिया ने समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया गया।