लखनऊ : बीते दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करने पर 20 दिसंबर तक रोक लगाने का आदेश दिया था। लेकिन, अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं की यह अधिसूचना अभी करीब 15 से 20 दिन के लिए और टल सकती है।

यह भी पढ़ें : शानदार फीचर्स, 13MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ रियलमी का नया 5G फोन 

दरअसल नगरीय निकाय चुनाव के लिए नगर विकास विभाग की ओर से जारी अंतिम आरक्षण के खिलाफ अब तक इलाहाबाद उच्च न्यायालय और लखनऊ खंडपीठ में कुल 48 याचिकाएं दायर हो चुकी हैं। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि, नगर पालिका अधिनियम में अध्यक्षों के आरक्षण को संशोधित कर 2012 एक्ट में प्रावधान दिया गया है तो 2017 के निकाय चुनाव में उसका पालन क्यों नहीं किया गया। याचिका में महिलाओं के लिए निर्धारित आरक्षण के साथ ही तृतीय लिंग (किन्नर) के लिए पद आरक्षित नहीं करने पर भी आपत्ति जताई गई है। जिसके चलते निकाय चुनाव की अधिसूचना आगे टलने के कयास लगाए जा रहे है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *