लखनऊ : जीवित लोगों के साथ ही अब ठगों ने मृत लोगों के नाम पर भी धोखा धड़ी करना शुरू कर दिया है। लखनऊ में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा का क्लेम हासिल करने के लिए ठगों ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र इश्योरेंस कम्पनी में लगा दिए। मृत्यु प्रमाण पत्र की जांच के बाद धोखाधड़ी की आशंका होने पर इंडिया फर्स्ट इश्योरेंस कम्पनी के वाइस प्रेसिडेंट ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें : Lucknow: शादी का झांसा देकर दोस्त ने युवती से किया दुष्कर्म, केस दर्ज 

इंडिया फर्स्ट इश्योरेंस कम्पनी के अधिकारी वीरल एम. जोशी ने बताया की, बीते कुछ समय में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के 242 लोगों ने क्लेम के लिए आवेदन दिया था। कम्पनी की तरफ से इसे पास करने के लिए जब ऑडिट कराया गया तो पता चला कि 242 लोगों ने क्लेम हासिल करने के लिए फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए हैं। इंस्पेक्टर साइबर थाना मो. मुस्लिम खान के मुताबिक ठगों द्वारा 242 फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र लगाकर कम्पनी से करीब 4.84 करोड़ रूपए हड़पने की कोशिश की गई थी। धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

 

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *