लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय का कला एवं शिल्प महाविद्यालय शुक्रवार यानि कल से अपना 111वां स्थापना दिवस समारोह मनाने जा रहा है। पर इससे पहले ही विश्वविद्यालय में एक नया विवाद खड़ा हो गया है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : बीमा कंपनी से 4.84 करोड़ की धोखाधड़ी की कोशिश, FIR दर्ज
दरअसल, समारोह की तैयारियों के बीच किसी ने मुख्यद्वार पर कंक्रीट से बनी भगवान बुद्ध की मूर्ति को केसरिया रंग से रंग दिया। जिसे लेकर LU के कलाकारों व कॉलेज के शिक्षकों ने कड़ी नाराजगी दिखाई है। हालांकि मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही आनन-फानन उसे दोबारा पहले की तरह सफेद रंग में रंगवा कर मामला शांत किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. रतन कुमार ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा की, ऐसा काम कर रहे मजदूर की गलती से हुआ है। उसने दीवार पेंट करने के दौरान गलती से मूर्ति को पेंट कर दिया। फिलहाल मूर्ति को पहले के स्वरूप में कर दिया गया है।