उन्नाव: शुक्रवार को सिक्किम के जेमा में आर्मी का ट्रक खाई में गिरने से 16 जवान शहीद हो गए। इसमें उन्नाव का लाल भी शहीद हो गया। जवान के शहीद होने की जानकारी जैसे ही जिले में पहुंची वैसे ही उसके परिजनों का रो-रो कर बेहाल हो गए। गांव में लोगों की भीड़ इकट्ठा है, हर तरफ गम का माहौल है। शुक्रवार को सेना के जवान चटन से थंगू जा रहे थे। तभी सिक्किम के जेमा में आर्मी का ट्रक मोड में फिसल गया और सीधे खाई में जा गिरा।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
आपको बता दें ब्लाक हिलौली थाना मौरावां क्षेत्र के ककरारी गांव के मजरे गुलरिहा निवासी श्याम सिंह यादव सेना में जेसीओ पद पर तैनात थे। पेशे से किसान पिता सुंदर सिंह के बेटे की देश की सेवा करते हुई शहादत की सूचना से गांव समेत क्षेत्र वासियों की आंखे नम है। शहीद जवान का पार्थिव शरीर शनिवार शाम चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।श्याम सिंह सन 2011 में सेना में भर्ती हुए थे। रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के पहराखेड़ा निवासी विनीता से वर्ष 2013 में उनकी शादी हुई थी। शहीद का 8 वर्षीय बेटा अमन है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *