COVID : कोरोना को लेकर यूपी के स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है. नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए मंगलवार को प्रदेश के सभी अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था को परखा जाएगा. केंद्र सरकार के निर्देश पर यूपी सरकार ने भी सभी मंडलों के प्रशासनिक और चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं.
🆕 New Features on https://t.co/56iSF7B4WH
✅Stats with number of cases confirmed today/ active confirmed / critical / mortality rate/ recovered today
✅Number of tests done by each country
✅Real Time Infection Map🙏Support us and retweet#coronavirus#COVID19 #coronawiki pic.twitter.com/LMT521Bhut
— Coronavirus Updates (@CoronaWiki) April 5, 2020
चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए वैरिंट ने कोहराम मचा दिया है और ऐसे में केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है. इसके साथ ही इलाज की व्यवस्थाओं को परखने के लिए 27 दिसम्बर को देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल के निर्देश दिए हैं. डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक और अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी मंडल और जिला के चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बुधवार को सुबह 10:00 बजे अस्पतालों में ईलाज की व्यवस्थाओं को परखा जाएगा.