लखनऊ: वाराणसी जिले के मिर्जामुराद थाना के पिलोरी गांव में गुरुवार को सब्जी बेचने वाले अजीत पटेल की पत्नी अनीता ने मामूली विवाद के बाद मासूम दो बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दिया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और मदद कर महिला अनीता को बाहर निकाल लिया। पुलिसकर्मियों की तलाश में कुछ देर बाद कुएं से तीन साल की मासूम सृष्टि और पांच साल के बेटे प्रिंस का शव बाहर निकला।
पांच साल के मासूम प्रिंस के शव खोजने में काफी मशक्कत करनी पड़ी
मिर्जापुर कछवा थाना क्षेत्र के आही गांव निवासी अजीत पटेल सब्जी बेचने का कार्य करता हैं। आज सुबह पत्नी अनीता से उसका विवाद हुआ। इसके बाद अनीता तीन साल की बेटी सृष्टि और पांच साल के बेटे प्रिंस को लेकर घर से निकल गयी। वाराणसी में पिलोरी गांव पहुंच कर उसने कुएं में छलांग लगा दिया। खेत मे काम कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित कर बचाने का प्रयास शुरू कर दिया।
मिर्जामुराद थाना प्रभारी सुनील दत्त दूबे ने बताया कि पुलिस कर्मियों की मदद से ग्रामीणों ने अनीता को जिंदा बचा लिया। तीन वर्ष की सृष्टि का शव भी मिल गया हैं। दूसरे बच्चे के तलाश के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया था। बहुत प्रयास के बाद प्रिंस को भी नहीं बचाया जा सका हैं। महिला को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिए हैं।