लखनऊ। राजधानी लखनऊ में हरदोई रोड स्तिथ अल्लू नगर डिगरिया में अर्जित जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने गईं एलडीए की टीम संयुक्त सचिव ऋतु सुहास को भूमाफिया एवं उनके गुर्गों ने घेर लिया और अंजाम भुगतने की चेतावनी देकर इसका विरोध कर दबंगई दिखानी शुरू कर दी। लेकिन सुचना मिलते ही मौके पर मौजूद पुलिस के चलते भू-माफिया को बैरंग भागना पड़ा। हालांकि पुलिस बल के कारण उनकी एक नहीं चली और विरोध के बावजूद अवैध निर्माण तोड़े गए। संयुक्त सचिव ने बताया कि घैला गांव की जमीन को एलडीए ने आर्जित कर रखा है। इसके बावजूद भूमाफिया इस बात से अंजान लोगों को जमीनें बेच रहें हैं और प्लॉट पर अवैध रूप से कब्जा भी दे रहें हैं। इस बात की शिकायत मिलने पर मंगलवार को जब कब्जा हटाने और अवैध निर्माण तोड़ने के लिए एलडीए का दस्ता पहुंचा तो कुछ लोगों ने अंजाम भुगतने की चेतावनी देकर इसका विरोध करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: सपना चौधरी के खिलाफ दर्ज हुआ धोखाधड़ी का केस, जानें क्या है मामला
एलडीए की विभिन्न योजनाओं में जमीन की दरों में बढ़ोतरी
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने विभिन्न योजनाओं में जमीन की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। समिति की संस्तुति के अनुसार गोमती नगर विस्तार में आवासीय रेट 18,500 रुपए से बढ़ाकर 28,000 और व्यवसायिक भूमि में 37,000 से बढ़ाकर 56,000 कर दिया है। जानकीपुरम विस्तार में 15,000 से 20,000 आवासीय और व्यावसायिक भूमि में 30,000 से बढ़ाकर 44,000 कर दिया है। वहीं जानकीपुरम सेक्टर जे में 16,000 से बढ़ाकर 24,000 और व्यवसायिक 32,000 से बढ़ाकर 48,000 किया गया है। हरदोई रोड योजना में आवासीय रेट 20,500 से बढ़ाकर 24,000 और व्यावसायिक भूमि 41,000 से बढ़ाकर 48,000 की गई है। अन्य योजनाओं में जो नगर निगम को हैंडओवर है, उनमें डीएम सर्किल रेट लागू होगा। व्यावसायिक भूमि आवासीय का रेट 2 गुना हो जाएगा।https://gknewslive.com