लखनऊ : हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। सीबीएसई की 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर बोर्ड ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग मध्य फरवरी से परीक्षाएं कराने की तैयारी कर रहा है। ताकि अप्रैल में शैक्षिक सत्र की शुरुआत हो सके।
यह भी पढ़ें : Horoscope: नए साल पर इन पांच राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, होगा धन लाभ
बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार चालू सत्र की शुरुआत में घोषित शैक्षिक कैलेंडर में मार्च में परीक्षाएं कराना प्रस्तावित है, लेकिन बीते दिनों शासन स्तर पर हुई बैठक में मध्य फरवरी यानी 15 या 16 तारीख तक परीक्षाएं शुरू कराने का प्रस्ताव आया था। इसमें कहा गया है कि कार्यक्रम इस तरह तय किया जाए कि परीक्षाओं का समापन होली यानी 8 मार्च तक हो जाए, और परीक्षाएं समाप्त होते ही मूल्यांकन कार्य शुरू होगा। ताकि नया शैक्षिक सत्र बहुत प्रभावित न हो। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद से मिली जानकारी के मुताबिकका, बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम के बारे में उच्च स्तर से निर्णय लिए जा रहे है। । वहां से कार्यक्रम तय होने के बाद कोई घोषणा होगी।