लखनऊ : घने कोहरे के साथ नए साल की शुरुआत हुई है। साल के पहले दिन लखनऊ में सुबह की विजिबिलिटी 10 मीटर के करीब पहुंच गई। बीते 24 घंटे में प्रदेश के पांच जिलों का तापमान 10 डिग्री से कम रहा। मौसम विभाग ने यूपी के 32 जिलों में अगले 3 दिनों तक ठंड को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें : UP Board : फरवरी से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं, परिणाम अप्रैल में संभव
मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि नए साल में तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होगी। मौसम विभाग ने, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी।