लखनऊ : बाराबंकी कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने ग्राम प्रधान, सचिव समेत पांच लोगों पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : साल के पहले दिन शीतलहर का कहर, 32 शहरों में ठंड का ऑरेंज अलर्ट जारी

मामला हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गोसपुर गांव का है। गाँव निवासी रोहित सिंह ने अदालत मेें प्रार्थना पत्र दाखिल करते हुए बताय की, उसके पिता रामफेर सिंह का निधन वर्ष 2020 में व माता रामवती का निधन 2017 में हो गया था। रोहित समेत दो भाई व एक बहन उनकी संतान हैं। रोहित का आरोप है कि 50 बीघा जमीन हथियाने के लिए जमीदारो की मिलीभगत से उसके परिवार रजिस्टर में पिता की पत्नी के रूप में अयोध्या जिले के सुनबा गांव निवासी इंद्रकुमारी का नाम दर्ज करा दिया गया। रोहित ने पुलिस पर शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी लगाया है।

यह भी पढ़ें : नये साल में बाबा विश्वनाथ के दर्शन को जा रहे तीन दोस्तों की सड़क दुर्घटना में मौत

कोर्ट के आदेश पर हैदरगढ़ के कोतवाल अजय त्रिपाठी ने अयोध्या निवासी इंद्रकुमारी, गिरजेश, सुबेहा के गोसपुर निवासी प्रधान प्रतिनिधि अनुज द्विवेदी, प्रधान रोहिणी देवी व ग्राम पंचायत सचिव हर्षित श्रीवास्तव पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *