लखनऊ। फरीदाबाद जिले में नगर निगम के अफसरों की लापरवाही देखने को मिली है। इस लापरवाही के चलते एक युवती को मुख्यमंत्री और निकाय मंत्री अनिल विज से ट्वीट कर इस बात की गुहार लगानी पड़ी। युवती की 16 फरवरी को शादी होनी है। वह जिस पर्वतीय कॉलोनी रहती है। वहां पर पिछले काफी दिनों से सीवर का गंदा पानी सड़कों पर जमा रहता है। जिसके चलते राहगीरों को आने-जाने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और युवती की बारात भी उसी रस्ते से आनी है। कामनी का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद नगर निगम के अफसरों ने इसे दुरुस्‍त करने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया है। गली में इतना गंदा पानी और कीचड़ भरा रहता है। तो ऐसे में उनकी बरात दरवाजे पर कैसे आएगी। उससे पहले शादी से जुड़े तमाम तरह के कार्यक्रम घर पर आयोजित होने हैं।

यह भी पढ़ें: गोंडा: सड़क हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, महिला घायल

स्थानीय लोगों का कहना है कि पर्वतीय कॉलोनी के गली नंबर 73 से 79 और एनवीएम वाली गली में करीब एक साल से सीवर का पानी जमा रहता है। नगर निगम पार्षद से लेकर विधायक और मंत्री तक अपनी समस्या पहुंचा चुके हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद नगर निगम अधिकारियों ने इसे दुरुस्‍त करने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया। इन आधा दर्जन गलियों में सीवर का पानी भरा होने के कारण करीब ढाई हजार की आबादी समस्या से जूझ रही है। बच्चों का स्कूल आना-जाना मुस्किल हो रहा है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि अब सीवर का पानी घरों में पहुंचने लगा है। लेकिन नगर निगम के एक्‍सईएन और एसडीओ समस्या का समाधान करने के बजाय बहानेबाजी करने में लगे हैं।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *