लखनऊ : शरीर को पूरी तरह से फिट और स्वस्थ रखने के लिए शारीरिक और मानसिक दोनों सेहत का ठीक होना बहुत आवश्यकता है। ऐसे में लोगों को फिटनेश के लिए प्रोत्साहित करते हुए मोहनलालगंज ग्राम पंचायत मस्तीपुर के प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी द्वारा आज ग्राम पंचायत मस्तीपुर में फिट एंड हेल्दी क्रॉसफिट जिम का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी का कहना है की, आज के समय में कम उम्र में ही लोगों को बीमारियों ने घेरना शुरू कर दिया है। खराब लाइफस्टाइल और लैपटॉप, मोबाइल के कारण लोगों का फिजिकल वर्कआउट न के बराबर हो गया है। इसके कारण मोटापा, कोलेस्ट्रॉल, बीपी, सर्वाइकल, थायरॉयड, डायबिटीज, जोड़ों में दर्द आदि जैसी तमाम समस्याओं ने समय से पहले ही लोगों को घेरना शुरू कर दिया हैं। जो की आने वाली पीढ़ी के लिए ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा की, जिम में 30 मिनट एक्सरसाइज करने से इन तमाम तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है। इस जिम उद्घाटन कार्यकर्म में जगदीश द्विवेदी, गिरीश चंद्र द्विवेदी व शुभम शर्मा के साथ ही सभी मित्रगण और ग्राम के तमाम लोग उपस्थिति हुए।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *