लखनऊ : OnePlus 11 5G को आधिकारिक तौर पर चीन में लॉन्च कर दिया गया है। OnePlus 11 5G को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है , भारत में OnePlus 11 की लॉन्चिंग 7 जनवरी को होने वाली है। OnePlus 11 5G में वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IP68 की रेटिंग मिली है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 100W वायर चार्जिंग का सपोर्ट है। OnePlus 11 की शुरुआती कीमत यानी 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 3,999 चीनी युआन यानी करीब 48,098 रुपये है। वहीं Buds Pro 2 की कीमत 899 युआन यानी करीब 10,812 रुपये है।
यह भी पढ़ें : क्या आप भी करते हैं सर्दियों में हीटर का ज्यादा इस्तेमाल, तो हो जाएं सावधान
OnePlus 11 के साथ स्टेनलेस स्टील कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। OnePlus 11 5G में 6.7 इंच की 2K रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले का पैनल एमोलेड LTPO 3.0 है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर है। फोन में 16 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।
OnePlus 11 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल दूसरा लेंस 32 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस 48 मेगापिक्सल का है। फोन के साथ Hasselblad की ब्रांडिंग भी है। फोन में एंड्रॉयड 13 के साथ ColorOS 13 मिलेगा।