Weather Alert: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लोग ठंड के मारे घर से बहर नहीं निकल पा रहे है। घने कोहरे एवं सर्द हवाओं के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो चुका है। बुधवार को दिनभर राजधानी लखनऊ में सर्द हवाएं चलीं, पारा 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। पिछले 24 घंटे में फतेहगढ़ प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम पारा लुढ़ककर 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम के जानकारों की मानें तो फिलहाल ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं। बढ़ती सर्दी को देखते हुए यूपी में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।

कई जिलों में आज सीवियर कोल्ड डे
मौसम विभाग ने गोरखपुर, बस्ती, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, समेत कई जिलों में गुरुवार के सीवियर कोल्ड डे कंडीशन की चेतावनी जारी की है। वहीं, लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, कानपुर नगर, बाराबंकी, सुलतानपुर समेत कई जिलों में कोल्ड डे कंडीशन जारी रहेगी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *