लखनऊ: प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. मामले में हाईकोर्ट की सख्ती के बाद अब बड़ी कार्रवाई हुई है. दरअसल, यहां फर्जी तरीके से दूसरे के पहचान पत्र पर खाता खोलकर 15 अपात्र लोगों का आवास देने के मामले में 5 अफसरों के खिलाफ धोखाधड़ी और गलत रिकॉर्ड तैयार करने की शिकायत दर्ज कराई गई है. जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश के बाद की है. हाईकोर्ट खुद इस मामले की निगरानी कर रहा है.
यह भी पढ़ें: फरीदाबाद: दुल्हन ने CM से लगाई गुहार, ‘गली में जमा सीवर का पानी, कैसे आएगी मेरी बारात’
मामला रामनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत शेखपुर अल्लीपुर का है. यहां फर्जी तरीके से दूसरे के पहचान पत्र पर खाता खोलकर 15 अपात्रों का आवास देने के मामले में कोतवाली फतेहपुर में एडीओ पंचायत पूरेडलई, एडीओ पंचायत रामनगर, एक रिटायर्ड एडीओ पंचायत सहित पांच अफसरों के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जी रिकॉर्ड तैयार करने की शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच नामित अधिकारियों से कराई, तो इसमें मामला सही पाया गया. इसके बाद डीएम के आदेश पर सभी के खिलाफ फतेहपुर कोतवाली में केस दर्ज कराया गया और आगे की जांच शुरू कर दी गई है.