निगोहा,लखनऊ। निगोहां कस्बे के एसएनटी मैदान में द्वितीय ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शुक्रवार से किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक ने किया। टूर्नामेंट में क्षेत्रीय विधायक अमरेश रावत, बसपा नेता नागेश्वर द्विवेदी सहित जिला पंचायत सदस्य अमरेन्द्र भारद्वाज मुख्य रूप से मौजूद रहे। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बसपा नेता श्री द्विवेदी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के आयोजनों से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। साथ ही साथ सुदूरवर्ती इलाके के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है, क्योंकि गांव के युवाओं में प्रतिभा छिपी होती है जिन्हें इस तरह के आयोजन से अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है।
वही जिला पंचायत सदस्य अमरेंद्र भारद्वाज ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में असीम संभावनाएं छिपी हैं। जरूरत है अब इस क्षेत्र में अपना मंजिल बनाने की। आयोजक आशुतोष तिवारी ने बताया कि पहला मैच मदारी खेड़ा व बाबू खेड़ा के बीच खेला गया। इस दौरान पूर्व प्रधान नीशू मिश्रा, राजीव त्रिवेदी सर्वेश बाजपेई उर्फ मिन्टू इंतजार खां, अमित तिवारी, संदीप गुप्ता, सहित सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।