लखनऊ। लखनऊ पुलिस की बेदाग छवि को दक्षिणी जोन के मोहनलालगंज सर्किल के एसीपी धर्मेन्द्र सिहं रघुवंशी धूमिल करने में जुटे है,पुलिस कमिश्नर एस बी शिरोडकर के हर क्राइम मीटिगं में दिये जाने वाले पुलिस की छवि सुधारने के आदेश भी बेमानी साबित हो रहे है,मोहनलालगंज एसीपी सरकारी जमीने कब्जाने वाले बिल्डर से इस कदर प्रभावित है कि उनके कार्यालय के मुख्य गेट पर लगा पदमजा इंफ्रा बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी का बोर्ड समाचार पत्रो में खबरे छपने के बाद भी नही हट सका,जब कि खबरो को संज्ञान लेकर अफसरो ने तत्काल बोर्ड हटाने के निर्देश दिये थे,ऎसे में चर्चा है एसीपी का रसूख ऎसा है कि वो मनमानी पर उतारू है,अफसरो के आदेश भी उन्होने ताक पर रख दिये, ओर बिल्डर की कम्पनी का कार्यालय पर लगा बोर्ड नही हटाया।क्षेत्रीय लोगो का आरोप है एसीपी कार्यालय पर आने वाली शिकायतों पर जांच कर कार्यवाही के आदेश देने की बजाय प्रभाव में आकर तत्काल निर्दोषो पर मुकदमा दर्ज कराने का काम कर रहे है।जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगो में आक्रोश व्याप्त है।

ज्ञात हो मोहनलालगंज तहसील के भावाखेड़ा में प्लाटिगं कर रही पदमजा इन्फ्रा बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड के मालिक ने सरकारी जमीनो पर कब्जा कर प्लाट काट कर बेच दिये थे,प्रधान की शिकायत पर एसडीएम द्वारा करायी गयी जांच में तीन सरकारी चकमार्गो व नाली दर्ज जमीनो पर अवैध कब्जा मिला था,जिसे हटा दिया गया था,लेकिन सरकारी जमीने कब्जाने वाली कम्पनी का‌ मोहनलालगंज एसीपी धर्मेन्द्र सिहं रघुवंशी के कार्यालय के मुख्य गेट पर लगा बोर्ड लगा समाचार पत्रो में खबरे छपने के बाद भी नही हट सका।जब कि अफसरो ने किरकिरी होने पर बिल्डर के बोर्ड को तत्काल हटाने के निर्देश दिये थें।ऎसे में क्षेत्रीय लोगो में चर्चा है सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ व लखनऊ कमिश्नरेट की बेदाग छवि को बिल्डर पर अपनी मेहरबानी दिखाकर एसीपी धूमिल करने में जुटे हैं।

एसीपी कार्यालय में बाउंड्री से लेकर रंग रोगन तक बिल्डर ने कराया
क्षेत्रीय लोगो का आरोप है बिल्डर ने एसीपी कार्यालय की बाउंड्री वाल ऊंची कराने व गेट के निर्माण समेत आफिस समेत परिसर को सवारने का काम किया है,जिसकी वजह से बिल्डर से प्रभावित एसीपी अफसरो के आदेश के बाद भी सरकारी जमीने कब्जाने वाले बिल्डर पर मेहरबान है ओर उसका मुख्य गेट पर लगा बोर्ड नही हटा पा रहे हैं।

बिल्डर खुद को एसीपी का रिश्तेदार बताकद झाड़ता है रौब
क्षेत्रीय लोगो का आरोप है पदमजा इन्फ्रा बिल्ड प्रा०लि० का मालिक अपने को एसीपी मोहनलालगंज का रिश्तेदार बताकर रौब झाड़ता है ओर क्षेत्र के गांवो में जहां जहा प्लाटिगं कर रहा वहा जमीनो की खरीद फरोख्त में मनमानी करता है विरोध करने पर एसीपी के आफिस में बुलवाकर दबाब भी बनवाता है ओर गलत मुकदमो में फंसा कर जेल भेजने की धमकी भी देता है।

एलडीए से बिना परमिशन की आधा दर्जन प्लाटिगें
क्षेत्रीय लोगो का आरोप है मोहनलालगंज के रायभानखेड़ा, अतरौली,गौरा,कनकहा,भावाखेड़ा समेत अन्य कई जगहो पर बिल्डर ने बिना रेरा की अनुमति व एलडीए से परमिशन लिये बड़ी बड़ी प्लाटिगं कर प्लाट बेचकर करोड़ो रुपये कमाने का काम किया है,लेकिन बिल्डर के रसूख के आगे नतमस्तक एलडीए के अफसर भी उसकी प्लाटिगं साइडो पर कार्यवाही नही कर सके है।क्षेत्रीय लोगो ने सीएम से शिकायत कर बिना पर‌मिशन मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र में बिल्डर द्वारा की गयी प्लाटिगों की जांच कराये जाने की मांग की है।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *