लखनऊ : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बीजेपी सरकार को घेरने का कोई भी मौका अपने हाथों से जाने नहीं देना चाहते है। जिसके चलते एक बार फिर उन्होंने आरक्षण व्यवस्था को लेकर सरकार पर हमला बोल दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है, तो भला विदेशों में क्या ही होगा।
देश-प्रदेश के विश्वविद्यालयों में जब आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा है तो भला विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस में दलित, पिछड़े, आदिवासी अध्यापकों और विद्यार्थियों को क्या मान, सम्मान और स्थान मिलेगा। कहीं आरक्षण के ख़िलाफ़ ये भाजपा की पिछले दरवाज़े की राजनीति तो नहीं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 7, 2023
यह भी पढ़ें : भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ युवा नेता शिवम त्रिपाठी ने मिलाया कदम से कदम
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा की, देश-प्रदेश के विश्वविद्यालयों में जब आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा है तो भला विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस में दलित, पिछड़े, आदिवासी अध्यापकों और विद्यार्थियों को क्या मान, सम्मान और स्थान मिलेगा। कहीं आरक्षण के ख़िलाफ़ ये भाजपा की पिछले दरवाज़े की राजनीति तो नहीं। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार यहाँ पर दलितों को सम्मान नहीं देरही है और विदेश में छात्रों को सम्मान दिलाने का दावा कर रही है।