लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण ने मिलानो कैफे की बिल्डिंग को सील कर दिया है। राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर के विशालखंड में एलडीए द्वारा सील किये गए होटल मिलानो एवं कैफे का मानचित्र मकान का पास कराया गया था। मकान के मानचित्र पर होटल को बना लिया। एलडीए ने होटल को सील करने के बाद प्रबंधक को नोटिस जारी कर 12 जनवरी को जवाब तलब किया है। जोनल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस ने बीते सोमवार को होटल की जांच कर अवैध होने पर सील करने के लिए एलडीए को पत्र भेजा था। सीलिंग के दौरान होटल मालिक नहीं मिले, जिसके कारण प्रबंधक के नाम से नोटिस होटल में देकर सूचना को चस्पा कर दिया गया है। 12 जनवरी को सुनवाई में किसी के न पहुँचने पर होटल को गिराने की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : 49 की उम्र में फिर शादी करेंगे ऋतिक रोशन? सबा आजाद संग इस दिन करेंगे निकाह
आपको बतादें, यह वही होटल है जहाँ रविवार रात करीब 3 बजे डीजे बजाने से मना करने पर दबंगों ने मेजर की सियाज कार फूंक दी थी। मेजर ने घर के पास के कैफे मालिक पर कार जलाने का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने मेजर की शिकायत और CCTV फुटेज के आधार पर कैफे मालिक समेत 5 पर मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।