लखनऊ : लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के आरोपी आशीष मिश्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में किसानों को गाड़ी से कुचल कर मारने के आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर आज भी कोई फैसला नहीं हो पाया। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई को 20 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में 208 गवाह हैं जिस कारण इस मुकदमे को पूरा होने में पांच साल का समय लग सकता। उधर, उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बताया है कि हिंसा के सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं।