लखनऊ : आगरा में कोहरे के चलते लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक-एक कर आधा दर्जन वाहन आपस में भिड़ गए। आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर घने कोहरे में थाना सिविल लाइन क्षेत्र के बुडैला गांव के पास 6 से अधिक गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इसमें एक 50 यात्री सवार रोडवेज बस भी शामिल है। हालांकि इस घटना में किसी की जान नहीं गई, सभी को हल्की चोटें आई हैं। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे के लिए वाहन चालक खनन अधिकारी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा हैं।
सूत्रों के अनुसार जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार हाईवे पर चेकिंग कर रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक , एक डंपर को उन्होंने जैसे ही रोकने की कोशिश की और उसकी रफ़्तार धीमी हुई , वैसे ही उसके पीछे से आ रहे वाहन उसमें आकर टकरा गए। घटना की जानकारी पर SHO तेजवीर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, और वाहनों को हटवा कर रास्ता साफ कराया। इस हादसे के चलते करीब एक घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा।