लखनऊ। आगामी 2021-22 सत्र से पॉलिटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन कराए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए प्राविधिक शिक्षा परिषद के निदेशक सुनील कुमार चौधरी ने गुरुवार को निर्देश जारी कर दिया है। 15 से 20 जून तक ग्रुप ए से के तक सभी परीक्षाएं आनलाइन ही होंगी। परीक्षाओं में शामिल होने के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया फरवरी के तीसरे सप्ताह से शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें: सपा नेता के होटल में पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का किया खुलासा, 7 गिरफ्तार
ऑनलाइन आवेदन के लिए विस्तृत निर्देश
प्रदेश के 1,372 पॉलिटेक्निक संस्थानों में 2,39,155 सीटें हैं। इनमें हर साल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिले लिए जाते हैं। निदेशक सुनील कुमार चौधरी की ओर से जारी पत्र के मुताबिक प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए विस्तृत निर्देश neeche.nic.in और neeche.org पर जारी किए गए हैं। 15 से 20 जून तक होने वाली प्रवेश परीक्षा दो पालिया में सुबह 9:00 से 12:00 बजे और दोपहर 2:30 से 5:30 तक आयोजित की जाएगी।https://gknewslive.com