लखनऊ। आगरा जिले में ताजमहल से चंद मिनट की दूरी पर शिल्पग्राम स्थित होटल शुभ रिसॉर्ट में पुलिस ने गुरुवार देर रात छापा मारा। यह होटल सपा नेता राकेश अग्रवाल का है। जोकि समाजवादी पार्टी में व्यापार मंडल के अध्यक्ष है। गुप्तचरों से पुलिस को सेक्स रैकेट की सुचना मिली थी। होटल में छापेमारी के दौरान उज्बेकिस्तान की दो युवती, एजेंट भीमा और चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि उज्बेकिस्तान की युवतियां बिना वीजा के आगरा में रह रही थी। उन्हें पहले से सेक्स रैकेट में लिप्त एजेंट भीमा ने कॉन्ट्रेक्ट पर बुलाया था। सभी से पूछताछ की जा रही है। फरार होटल मालिक राकेश अग्रवाल समेत साथी चिराग और सुहाग की तलाश जारी है।
बता दें ताजमहल से चंद मिनट की दूरी पर शिल्पग्राम स्थित होटल शुभ रिसॉर्ट में सीओ सदर राजीव कुमार ने गुप्तचरों से मिली सूचना पर सेक्स रैकेट की सर्किल के फोर्स और महिला थाना पुलिस के साथ होटल में छापा मारा। छापेमारी के दौरान होटल में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा होना शुरू हो गई। पुलिस न मौके पर होटल से विदेशी युवतियां, एजेंट भीमा समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह होटल सपा नेता राकेश अग्रवाल का है। जोकि समाजवादी पार्टी में व्यापार मंडल के अध्यक्ष है।
यह भी पढ़ें: UP: देर रात गोरखपुर, कानपुर, आगरा के एडीजी बदले गए, देखें पूरी लिस्ट
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि, पूछ्ताछ में खुलासा हुआ है कि देह व्यापार के आरोप में पिछले साल जेल गया एजेंट भीमा फिर से कॉन्ट्रैक्ट पर विदेशी युवतियों को आगरा बुलाता था। विदेशी युवतियों के फोटो व्हाट्सएप के जरिये ग्राहकों तक भेजे जाते थे और व्हाट्सएप पर ही रेट तय किया जाता था। आरोपी भीमा के मोबाइल से तमाम होटल संचालक और लोगों के नंबर मिले हैं। जिनकी छानबीन की जा रही है। फरार होटल मालिक सपा नेता राकेश अग्रवाल और उसके साथियों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।https://gknewslive.com