लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मौसम में आने वाले दिनों में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी में अगले 2 दिन में हल्की बारिश, फिर दो दिन सामान्य, उसके बाद गलन और फिर पारा बढ़ने का अनुमान जताया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मो दानिश के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल बन चुके हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। प्रदेश में कई क्षेत्रों में घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की गई है।
यह भी पढ़ें : बदमाशों ने की बुजुर्ग दंपत्ति की निर्मम हत्या, नगदी और जेवर लूटा
लखनऊ और उसके आसपास के जिलों में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी होने की भी संभावनाएं हैं। गुरुवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों का तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। लखनऊ में आज और कल बूंदाबांदी हो सकती है। यहां अधिकतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3.2 डिग्री कम था।