लखनऊ : प्रदेश भर में पूरे जोरशोर से GST की छापे मारी के बाद अब आयकर विभाग ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। आईटी ने पिछले 24 घंटे में लखनऊ जैसे बड़े शहरों में कई ताबड़तोड़ छापेमारी की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सेंट्रल ट्रांसपोर्ट कंपनी के यहां आयकर की टीम ने छापा मारा है।
यह भी पढ़ें : ललखनऊ में बढ़ेगा ठंड का टॉर्चर, बारिश के साथ चलेंगी बर्फीली हवाएं
आयकर विभाग के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि, कंपनी की तरफ से कागजों में बड़े स्तर पर गड़बड़ी की गई है। सूत्रों से गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कार्यालय के साथ उनके आवास पर छापे मारी की। गुरुवार को पूरे दिन चले जांच में आईटी की टीम को बड़े पैमाने पर नगद रुपए और ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जिसमें आयकर चोरी की बात सामने आ रही है।
आपको बतादें, सेंट्रल ट्रांसपोर्ट कंपनी बसों के माध्यम से बड़ी बड़ी कंपनियों और स्कूलों को परिवहन सेवा उपलब्ध कराती है। इसके पास एक निजी कंपनी की गाड़ियों के मरम्मत का काम भी है। आयकर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, कंपनी द्वारा बड़े पैमाने पर संदिग्ध लेन देन किया जा रहा था। इसी संबंध में ही छापा मारा गया है।