लखनऊ : बस और ट्रेन के बाद अब ऑटो में सफर करने वालों की जेब ढीली हो सकती है। लखनऊ के ऑटो वाले दो गुना किराया बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं। इसको लेकर लगातार आरटीओ और जिला प्रशासन से मांग की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Makar Sankranti: 15 जनवरी को मकर संक्रांति, जानिए पुण्यकाल का मुहूर्त 

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर्स संघ ने परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर किराया बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है। इसमें कहा गया है की, महंगाई बढ़ने की वजह से किराया बढ़ाना जरूरी है। दलील है कि सीएनजी कीमत साल 2014 में 49.76 रुपए प्रति किलोग्राम था, अब जनवरी 2023 में इसकी कीमत 98.96 रुपए तक पहुंच गई है। संघ की तरफ से भेजे गए पत्र में पहले दो किलोमीटर के लिए 25 रुपए किराया करने की मांग की गई है। संगठन के अध्यक्ष प्रभात कुमार दीक्षित ‘पंकज’ ने बताया कि भुवनेश्वर, कोलकाता, बेंगलुरु, अहमदाबाद, सूरत, जयपुर और दिल्ली समेत कई शहरों का किराया बढ़ा है। ऐसे में लखनऊ जैसे शहर में भी किराया बढ़ाने की मांग की जा रही है।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *