लखनऊ : एक बार कोरोना ने पुरे देश में अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना का एक मरीज सामने आया हैं। रविवार सुबह आई रिपोर्ट में राज्य के 14 जनपदों में कोरोना संक्रमण के मरीज पाए गए हैं। इसी के साथ एक्टिव केस का आकंड़ा 18 हो गया हैं। स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कुल 52 हजार 258 सैंपल की जांच हुई हैं। वहीँ प्रदेशभर में 15 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
यह भी पढ़ें : जन्मदिन पर मायावती का बड़ा ऐलान, कहा-अपने दम पर चुनाव लड़ेगी पार्टी
प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच तमाम एक्सपर्ट्स लोगों को विशेषतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा अलर्ट रहने को कह रहे है। डाक्टरों का कहना है की, जिन मरीजों को पहले से ही गंभीर रोग हैं उन्हें भी ज्यादा एहतियात बरतना होगा। भीड़ भाड़ वाली जगह से बचने के अलावा मास्क के प्रयोग से संक्रमण से बचा जा सकता हैं।