लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के बिन्दौवा गांव के बाहर रेलवे ट्रैक पर पूर्व सपा विधायक के भतीजे का सदिग्धं परिस्थितियों में क्षत विक्षत अवस्था में शव पड़ा मिला।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बिना शिनाख्त कराये मृतक के शव को लावारिस में दाखिल कर मर्चरी भेज दिया।देर शाम मृतक की फोटो से परिजनो ने शिनाख्त की तो हड़कम्प मच गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज के बिन्दौवा गांव के चरक हास्पिटल के पीछे से गुजरे रेलवे ट्रैक पर शनिवार की सुबह एक अज्ञात युवक का क्षत विक्षत अवस्था में शव पड़ा देख उधर से गुजरे लोगो ने पुलिस को सूचना दी,जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बिना शिनाख्त कराये पंचनामा भरकर मर्चरी भेज दिया।
यह भी पढ़ें : अगर आपके दांत भी रहते हैं पीले, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
देर शाम चार बजे के करीब बिन्दौवा गांव निवासी मनोज रावत ने मृतक की फोटो देखकर उसकी शिनाख्त अपने भाई पवन कुमार(40वर्ष) के रूप करते हुये बताया शनिवार की सुबह गांव के बाहर हाइवे किनारे बने घर से भाई पवन खेत जाने के लिये निकले थे लेकिन दोपहर तक नही लौटे,जिसके बाद खोजबीन शुरू की गयी तो पता चला गांव के बाहर कोई ट्रेन से कट गया है,जिसके बाद कोतवाली पहुंचकर पुलिस के पास मौजूद फोटो से शिनाख्त की।जिसके बाद पूर्व सपा विधायक अमरीश रावत के भतीजे पवन की मौत की सूचना से हड़कम्प मच गया।मृतक के परिवार में पत्नी अनीता व दो बेटे राज व गुलशन व एक बेटी अंकिता है।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया परिजनो के द्वारा मृतक के शव की शिनाख्त की गयी है,रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो के सुपुर्द किया जायेगा।