लखनऊ । निगोंहा इलाके के पुरहिया गांव में मकर संक्रांति पर्व पर रविवार को समाजसेवी नीरज दीक्षित की ओर से जरूरतमंदो को कंबल वितरण किया गया। कड़ाके की ठंड में ग्रामीण और असहाय कंबल पाकर गदगद हो गए। समाजसेवी नीरज दीक्षित ने कहा कि गरीबों की सेवा करने से बड़ा पुनीत कार्य कोई नहीं है। हर वर्ग के लोगों को गरीब जनता की सेवा करने के लिए आगे आने की जरूरत है। कड़ाके की ठंड से किसी की मौत न हों, इसके लिए गरीबों को कंबल वितरित किया जाना अति आवश्यक है।
पीड़ितों की मदद किया हूं, सदैव करता रहूंगा। आज के परिवेश में भावना से समाज के उत्थान और विकास में सहयोग करने की जरूरत है। इस मौके पर पूनम दीक्षित, पंकज दीक्षित उर्फ अरविंद,आशीष त्रिवेदी,छात्र नेता आयुष दीक्षित,हिमांशु शुक्ला,विकास दीक्षित,शुभम दीक्षित, रीता दीक्षित श्रद्धा दीक्षित सहित कई लोग मौजूद रहें ।