लखनऊ : प्रदेश में भाजपा के खिलाफ आंदोलन को तेज करने के लिए अखिलेश जल्द ही चाचा शिवपाल यादव को पार्टी में बड़ा पद दे सकते है। कल सपा प्रमुख अखिलेश यादव अचानक चाचा शिवपाल यादव से मिलने उनके लखनऊ आवास पहुंचे। बंद कमरे में एक घंटा 15 मिनट तक मुलाकात हुई। जिस कारण अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं की, अखिलेश यादव जल्द ही अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव को पार्टी कर राष्ट्रीय महासचिव बना सकते हैं।
आदित्य को पार्टी में मिल सकती अहम जिम्मेदारी:-
सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग में यूपी की राजनैतिक गतिविधियों के साथ ही संगठन विस्तार पर चर्चा हुई। साथ ही शिवपाल के बेटे आदित्य यादव को पार्टी में अहम पद देने पर भी बात हुई। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। लेकिन मुलाकात के बाद चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। सूत्रों का यह भी कहना है कि शिवपाल व आदित्य के अलावा इस बार राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी में कुछ नए चेहरों को जगह मिल सकती है। नए पदाधिकारियों को लेकर भी दोनों के बीच बातचीत हुई है।
पार्टी को मजबूती प्रदान करेगा ये बदलाव:-
राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है की, जमीनी स्तर पर पार्टी को और मजबूती देने के साथ ही मुलायम सिंह के निधन के बाद कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरने के लिए इस तरह के फेरबदल किये जा रहे हैं। पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि शिवपाल के नेतृत्व में जिलेवार आंदोलन शुरू किया जा सकता है। ताकि आगामी चुनावों में पार्टी एक धमाके दार शुरुआत कर सके।